युवाओं का एक बड़ा वर्ग नशे की गिरफ्त में-प्रो. टीएन सिंह


नशामुक्ति में युवाओं का अभियान जरूर होगा सफल-डा. राजेन्द्र जायसवाल


अभियान में युवा वर्ग के भागीदारी से नशा से मिलेगी निजात- प्रो. गेशे नवांग सामतें


काशीयाना फाउण्डेशन ने नशामुक्त भारत युवाओं की भूमिका संगोष्ठी का किया आयोजन



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन विश्वविद्यालय में शनिवार को काशियाना फाउंडेशन द्वारा ‘नशा मुक्त भारत युवाओं की भूमिका’ राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गौतम बुद्ध, महात्मा गांधी जी के विचारों पर उन्हें नमन करते हुए किया गया। 
मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर टी एन सिंह ने बताया कि काशियाना फाउंडेशन द्वारा यह आयोजन पूरे विश्व में यह संदेश देने के लिए काफी है कि आज जो युवा वर्ग नशे में सम्मिलित हो रही। वहीं बनारस के युवाओं द्वारा काशी को साथ ही साथ पूरे भारत को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है। ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर करते हुए विश्वविद्यालय के साथ एकेडमिक कक्षाओं में भी आयोजित किया जायेगा। बताया कि महात्मा गांधी जी का संकल्प थी भारत को आजादी नशा मुक्ति से भी चाहिए तभी भारत श्रेष्ठ देश बनकर समाज में।



विशिष्ट अतिथि होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल ने कहा कि आज शिक्षा की राजधानी साथ ही साथ संस्कृति की राजधानी कही जाने वाली  काशी से  सारनाथ स्थित तिब्बती विश्वविद्यालय से जो मैसेज समाज में जाएगा उससे भारत एक दिन जरूर नशा मुक्त होगा।’
अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गेशे नवांग सामतें ने बताया कि हमें एक थीम की तहत भारत को नशा मुक्त करने के लिए एक नेटवर्क की तरह कार्य करना होगा। जिसमें कई सारे संस्थाओं को जोड़ें साथ ही साथ विश्वविद्यालय को और आने वाले समय में हर एक व्यक्ति को इस चैन में जुट कर भारत को नशा मुक्त करने में उनकी सहभागिता की भी जरूरत है।



फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने बताया कि विगत 5 वर्षों से संस्था भारतवर्ष में लगातार देश को नशा मुक्त करने का जो बीड़ा उठाया है, उसे उड़ता है अपने उर्जा से कार्य कर रही है। बताया कि नशा मुक्ति से ही होगी  स्वच्छता की युक्ति। 2014 के मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत को नशा मुक्त होने के लिए आग्रह किया और युवाओं से विशेष तौर पर अपील की थी। 



कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव आर के उपाध्याय, आकाशवाणी केंद्र के निदेशक राजेश कुमार गौतम, डॉ उत्तम ओझा, डॉक्टर संजय चौरसिया, डॉक्टर सुनील मिश्रा सहित अम्बरीष सिंह भोला, आशीष राय, भावेश सेठ (उपाध्यक्ष, काशियाना फाउंडेशन), बृजेश चौधरी, धनंजय यादव, देवेश सिंह, सुधांशु सिंह, सनी सिंह तथा 150 की संख्या में छात्र व अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर संजय चौरसिया ने किया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार