युवक को मारपीट कर अगवा करने का किया था प्रयास, पांच पहुंच गए सलाखों के पीछे



जनसंदेश न्यूज़
बरसठी/जौनपुर। स्थानीय थानांतर्गत भन्नौर बाजार तिराहे पर शाम को सोनाई निवासी अश्वनी सिंह उर्फ मार्शल सिंह को पांच की संख्या में कार से आये दबंगो ने मारपीट कर असलहा के बल पर खींचकर गाड़ी में लादने का प्रयास किया था। सूचना पर जब बरसठी पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश अपनी कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गये थे।
बरसठी पुलिस मार्शल सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी। मार्शल सिंह के तहरीर पर पुलिस ने विपिन सिंह, प्रशांत सिंह उर्फ प्रियांशू सिंह, सतीश सिंह, विजेंद्र सिंह तथा रोहित सिंह के खिलाफ धारा 147, 307, 323, 506 व 34 के तहत आपराधिक मुकदमा दर्ज कर विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों से चर्चा हो रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा