युवक के खाते से 1.90 लाख उड़ाने वाले शातिर साइबर ठग को पुलिस ने दबोचा, पैसे बरामद
जनसंदेश न्यूज
गाजीपुर। आनलाइन धनराशि उड़ाने के मामले में जमानियां पुलिस को बड़ी सफलता शुक्रवार की शाम मिली। पुलिस ने आनलाइन ठगी करने वाल एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाख 73 हजार रूपये बरामद किया। यह बाते पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस कार्यालय में मीडिया कर्मियों को बताई।
एसपी ने बताया कि पांच फरवरी को जमानियां रेलवे स्टेशन निवासी सौरभ जायसवाल ने तहरीर देकर बताया कि उसके खाते से दो व तीन फरवरी को आठ बार में एक लाख 90 हजार रुपये निकाले गये है। पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी। पुलिस के छानबीन में पता चला कि पैसा ट्रांसफर करने के दौरान ही मोबाइल पर ओटीपी आया होगा।
पीड़ित ने खाते से संबंधित रजिस्टर्ड नंबर बंद होने की जानकारी दी। विवेचना के दौरान पता चला कि पीड़िता के पिता के नाम से वाराणसी जनपद में भगवती कम्युनिकेशन दुकान से बीते 30 जनवरी को दूसरा सिम लिया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान कर जमानियां रेलवे स्टेशन के पास से धर-दबोचा।
पूछताछ में उसने अपना नाम पटखौलिया निवासी राजेश गुप्ता बताया है। आरोपी ने बताया कि पीड़ित के पिता के आधार कार्ड की फोटो कापी करा ली थी। इसके बाद सिम गुमशुदगी की रिपोर्ट भी ऑनलाइन दर्ज कराकर दूसरा सिम जारी करने के बाद खाते से धनराशि उड़ा दी गई। गिरफ्तार करने वालों में जमानियां प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, मंशाराम गुप्ता, सुनील तिवारी, विपिन तिवारी, बलवंत सिंह शामिल थे।