योगी सरकार ने 163 साल पुराने स्टेशन का नाम बदला, इनके साथ तीन अन्य स्टेशन भी शामिल, इतिहास हो गया यह जंक्शन



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। इलाहाबाद जंक्शन अब प्रयागराज जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा शहर के अन्य प्रमुख स्टेशन इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद छिवकी एवं प्रयागघाट का भी नाम बदल दिया गया है। इन स्टेशनों को अब क्रमशः प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज संगम के नाम से जाना जाएगा। रेलवे द्वारा इन स्टेशनों पर नाम बदलने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू की जाएगी।
सूबे की योगी सरकार द्वारा कुंभ मेले के पूर्व अक्तूबर 2018 में ही इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने का एलान किया गया था। राज्य सरकार के तमाम कार्यालयों में कुंभ के पहले ही प्रयागराज जुड़ गया था, लेकिन रेलवे स्टेशन एवं अन्य केंद्रीय कार्यालय में इलाहाबाद ही लिखा हुआ था। इसे लेकर सांसद केशरी देवी पटेल ने अपनी आपत्ति जाहिर की थी।
बाद में जीएम एनसीआर राजीव चौधरी और कमिश्नर प्रयागराज आशीष गोयल ने भी इस संबंध में पत्राचार किया। गृह मंत्रालय पहुंचने के बाद मामला वहां फाइलों में ही उलझा था। अब गृह मंत्रालय द्वारा एनओसी दिए जाने के बाद राज्यपाल ने शहर के स्टेशनों के नाम बदले जाने की अधिसूचना बृहस्पतिवार की देर शाम जारी कर दी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। कहा कि इस निर्णय से प्राचीन नगर की पहचान वापस मिलेगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार