योगी सरकार कर रही तैयारी, इलाहाबाद-फैजाबाद के बाद अब इस जनपद के नाम बदलने की बारी....पढ़ें


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार इलाहाबाद, फैजाबाद के बाद अब बस्ती जनपद के नाम बदलने की तैयारी कर रही है। अयोध्या के पास स्थित बस्ती जनपद का नाम योगी सरकार वशिष्ठ नगर करने जा रही है। 
बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से ही ऐसे कई जिलों का नाम बदला जा रहा है। जिसके नाम मुस्लिम नाम की तरह लग रहे हो। सरकार ने पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज फिर फैजाबाद जनपद का नाम अयोध्या किया। जिसको लेकर सरकार की काफी आलोचना भी हुई। लेकिन इन सबसे इतर सरकार एक बार फिर एक जनपद के नाम बदलने की तैयारी कर रही है। 
मान्यता के अनुसार गुरु वशिष्ठ के नाम से बस्ती का नाम अस्तित्व में आया। जिसके दृष्टिगत डीएम बस्ती ने राजस्व विभाग को प्रस्ताव भेजा है। जिसको लेकर यह आशंका जताया जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट में नाम बदलने का प्रस्ताव आ सकता है। मुगलसराय का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर किया जा चुका है।
ज्ञातव्य हो कि चंदौली के मुगलसराय का ना भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर दिया गया है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार