योग कक्षा के तीन वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन


योग के सूक्ष्म विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा



जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। बार एसोसिएशन सोनभद्र के सभागार में पिछले 3 वर्षों से चल रही प्रातः कालीन योग कक्षा के तीन वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बार सभागार में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी द्वारा चलाई जा रही योग कक्षा में आस पास के तमाम लोग योग कर स्वास्थ्य लाभ लेते हैं। वर्ष भर चलने वाली योग कक्षा में न्यायपालिका से जुड़े तमाम कर्मचारी गण, अधिवक्तागण व आस पास के तमाम गणमान्य लोग सम्मिलित होते हैं। 
इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी संदेश योगी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में सोनभद्र बार एसोसिएशन के एल्डर कमेटी के चेयरमैन कृपा नारायण मित्र के साथ साथ बार एसोशियशन के वर्तमान कार्यकारणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पतंजलि परिवार सोनभद्र के पांचों प्रकल्प के जिला प्रभारी महामंत्री कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहे। ओबरा शक्तिनगर अनपरा रेणुकूट चोपन घोरावल आदि जगहो से योग से जुड़े तमाम योगी जन उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। बहन पूनम द्वारा स्वागत गान के प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। सोनभद्र बार एसोसिएशन के वर्तमान एवं पूर्व के कार्यकारणी के सदस्यों सहित उपस्थित योग बंधुओं एवं उपस्थित मिडिया कर्मियोंका सम्मान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि द्वारा अंगवस्त्र एवम् स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान योग के सूक्ष्म विषयों पर चर्चा की गई एवं बीच बीच में तमाम बच्चों एवं युवाओं द्वारा योग क्रियाओं का प्रदर्शन भी किया गया। 
कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश तिवारी द्वारा संचालित योग कक्षा के 3 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें मुख्य अतिथि संदेश योगी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गजेंद्र नाथ दिक्षित, रमेश राम पाठक, विनोद चौबे, सुरेंद्र कुमार पांडे, संजीव मिश्रा, विनोद शुक्ला, शेषनारायण दिक्षित, आर एन सिंह, साधु सिंह, आशीष पाठक, वीरेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, सुनील चौबे, संकट मोचन, सुबोध मिश्रा, संजय मिश्रा, कमलेश पांडे, विवेक पाण्डेय मोहर देव पांडेय  ,झल्लर शर्मा,मनोज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील श्रीवास्तव ने किया ।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार