व्यापारी को पिस्टल तानकर दौड़ाने वाला चंदौली क्राइम ब्रांच का सिपाही निलंबित



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। बुधवार की शाम नशे में धुत होकर व्यापारी को पिस्तल तानकर कर दौड़ाने वाले क्राइम ब्रांच के सिपाही राहुल सिंह को पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी ने प्रकरण के जांच का भी निर्देश दिया है। 
बता दें कि बुधवार की शाम दुलहीपुर निवासी राकेश राय अपने बडे़ भाई रजनीकांत राय व साले सतीश राय के साथ राजघाट होते हुए वाराणसी मार्केटिंग के लिए आ रहे थे। जहां राजघाट पर अत्यधिक वाहनों के कारण उनकी गाड़ी खड़ी थी। इसी बीच पीछे से एक स्कार्पियो गाड़ी आकर उसके वाहन को टक्कर मार देती है। 



जिसपर राकेश वाहन से उतरकर सफारी चालक से पीछे से टक्कर मारे जाने पर ऐतराज जताते है। वाहन से निकले चंदौली क्रांइम ब्रांच के सिपाही राहुल सिंह ने नशे में धुत होकर उनसे बहस और गाली गलौज करने के बाद उन्हें पिस्टल तानकर दौड़ा लेता है। पीड़ित किसी प्रकार भागते हुए पड़ाव चौकी पहुंच कर अपनी जान बचाते है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने तत्काल जांच का निर्देश देते हुए आरोपी सिपाही राहुल सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार