विवाहिता ने जहर खाकर दी जान, करने जा रहे थे दाह संस्कार लेकिन पुलिस ने परिजनों से कब्जे में लिया शव


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जनसंदेश न्यूज़
केराकत/जौनपुर। पारिवारिक कलह के चलते एक विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी। परिजन चुपके से दाह संस्कार करना चाहते थे लेकिन किसी ने कोतवाली पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के उदय चंद पुर गांव निवासी बीरेंद्र गिरी की 22 वर्षीया पत्नी रीमा ने पारिवारिक कलह के चलते शुक्रवार की दोपहर में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसके इलाज के लिए भागदौड़ करने लगे लेकिन उसकी मौत हो गई। परिजन चुपके से उसका दाह संस्कार करने के लिए गोमती नदी के घाट ले गए।
लेकिन किसी ने कोतवाली पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने मृतका के परिजनों के आने तक दाह संस्कार करने से रोक दिया। शनिवार दोपहर में मृतका के परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका के एक पांच साल की बेटी है। उसका पति मुंबई में प्राईवेट नौकरी करता है। यहां उसके घर सास ससुर सहित उसकी बेटी और ननद की एक बेटी ही रहती हैं। घटना के बाद से मृतका की बेटी आराध्या का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा