विधवा महिला द्वारा लगाये गए दुष्कर्म के आरोप में भाजपा विधायक सहित पांच को क्लीन चिट, भतीजे व बेटे पर यह आरोप


विधायक के भतीजे सन्दीप पाए गए दोषी


विधायक के बेटे पर गाली-गलौज करने के आरोप हुए सिध्द


पुलिस लाइन में एसपी ने किया खुलासा

जनसंदेश न्यूज़
ज्ञानपुर/भदोही। वाराणसी की विधवा महिला द्वारा भदोही विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी सहित सात लोगों पर लगाये गए दुष्कर्म के आरोप में भदोही विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी सहित छः को पुलिस जांच में क्लीन चिट मिली हैं। इस प्रकरण में एसपी भदोही रामबदन सिंह ने शनिवार की सुबह पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की धरातलीय व गहनतापूर्वक जांच के आधार पर विधायक के भतीजे सन्दीप तिवारी को दोषी पाया गया, जबकि विधायक के पुत्र नितेश को गाली गलौज व धमकी देने का दोषी पाया गया। आरोपी सन्दीप को ज्ञानपुर नगर से पुलिस ने आईपीसी 376, 504 ,506 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। 
एसपी ने बताया कि महिला ने जो भी साक्ष्य दिए हैं, उनमें से कही भी यह नही लगा कि विधायक व उनके बेटे व भतीजे आरोप में शामिल है। सम्भवतः शादी करने का दबाव बनाने के लिए यह सब किया था। पीड़ित महिला मेडिकल जांच से इंकार कर रही हैं। एसपी ने बताया कि भदोही शहर में स्थित ग्लोरी में एक महीने तक रहने का साक्ष्य नही मिला। विभिन्न तिथियों में दस दिन रहने का रिकॉर्ड मिला हैं। जिनमे सन्दीप व महिला दोनों की आईडी लगी हुई हैं। प्रार्थना पत्र में मई महीने में रहने की बात लिखी गई है जबकि विधानसभा चुनाव मार्च महीने में सम्पन्न हुआ था। जांच में विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, सचिन त्रिपाठी, चन्द्रभूषण त्रिपाठी, दीपक त्रिपाठी, प्रकाश त्रिपाठी की नामजदगी गलत पायी गयी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार