‘वेलकम ट्रंप’, ‘मैं जिंदा हूं’ का पोस्टर लटकाए बनारस के इस थाने में दिनभर बैठा रहा युवक, पढ़िए क्या है पूरा मामला
जनसंदेश न्यूज़
चौबेपुर/वाराणसी। गले में वेलकम ट्रंप और ‘मैं जिंदा हूं’ का पोस्टर लटकाये जब एक युवक चौबेपुर थाने में पहुंचा तो बरबस ही आकर्षण का केन्द्र बन गया। थाने में पहुंच कर उसने पहले अशोक का वृक्ष लगाया और फिर बैठ गया थाने में। उसका कहना है कि वीआईपी के आगमन पर उसे अक्सर गिरफ्तार कर लिया जाता है, इसलिए इस बार वह खुद थाने में आकर बैठ गया है। जिससे पुलिस को सहूलियत मिल सकें।
दरअसल क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी संतोष मूरत सिंह के परिवार के लोगों ने साढ़े बारह एकड़ जमीन संतोष सिंह को मृतक घोषित कर अपने नाम करा लिया। जिसके बाद से ये लगातार अपने गले में ‘मैं जिंदा हूं’ का पोस्टर लटकाये घुम रहे है और अपने जिंदा होने का प्रमाण देते रहे है।
बीते दिनों लखनऊ व वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के सामने कूद गया था। जिसके बाद से ही पुलिस किसी भी वीआईपी के आगमन पर उसे गिरफ्तार कर लेती है। अमेरिका के राष्ट्रपति के आगमन पर वह खुद स्वागत करने के लिए तैयार होकर थाने आकर बैठ गया। ताकि गिरफ्तारी न हो सके।
उसका कहना है कि जब कोई वीआईपी आता है एलआइयू के लोगों द्वारा मेरा लोकेशन पूछ कर गिरफ्तार कर लिया जाता है। इसलिए इस बार मैंने पूरा दिन थाने पर बिताया। संतोष सिंह के अनुसार वह मुंबई में कई वर्षों तक नाना पाटेकर के यहां मुम्बई में नौकरी कर रहा था। इसी बीच उसके परिजनों द्वारा उसे मृतक घोषित कर उसकी जमीन को अपने नाम करा लिया गया।