वनांचल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से मोहा मन, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने की सराहना


बच्चों की प्रतिभा को तराशन का मंच है सांस्कृतिक कार्यक्रम-अनुग्रह नारायण सिंह

जनसंदेश न्यूज़
सैदूपुर/चंदौली। वनांचल क्षेत्र के ढोढ़नपुर गांव स्थित वनांचल स्टूडेंट उत्थान स्कूल में शनिवार को विद्यालय के नन्हे मुन्हें बच्चों के द्वारा विद्यालय परिसर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहाबगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ बंटी सिंह ने माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर तथा द्वीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि वार्षिकोत्सव कराने से बच्चों में छिपी प्रतिभाएं निखरती हैं, बच्चे एक कच्चे घड़े की तरह होते हैं। इनको जितना तराशा जाए उनमें दिन पर दिन निखार उत्पन्न होते है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में मंच पर बोलने और  कला दिखाने का भी साहस उत्पन्न होता है। कहा कि वार्षिकोत्सव एक शिक्षा है, क्योंकि वार्षिकोत्सव मे अनेक प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम होती है। जो बच्चों को अलग-अलग जानकारी के साथ-साथ अलग अलग शिक्षा भी मिलता है। इसलिए प्रत्येक विद्यालय में हर वर्ष वार्षिकोत्सव कराना बहुत ही जरूरी है।



वही कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना, देश भक्ति गीत, नाटक-कव्वाली, देवी गीत सहित तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और साथ ही तिरंगा मेरे देश का, चुनरिया ले ले अईहा, आदि विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने खूब वाहवाही लूटी। 
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के संस्थापक अनिल कुमार सिंह, रजवंत फौजी, जिला सहकारिता समिति अध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा, पिंटू बाबा, करतार यादव, कृष्णा सिंह, सूबेदार कुशवाहा, जितेंद्र यादव, दीपक गुप्ता, सुनील, रामभरोस, प्रीति सहित तमाम अतिथि गण तथा विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिका एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे। संचालन अनिल सिंह यादव ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार