वन विभाग की टीम ने 100 उत्पाती बंदरों को लक्सा व सिद्धगिरीबाग से पकड़ा
देर रात 60 व दिन में 40 बंदरों को अपने जाल में फंसाया
मिर्जापुर व रामनगर से सटे जंगलों में छोड़ने की तैयारी
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। मथुरा से आई चार सदस्यीय टीम ने गुरुवार को 100 उत्पाती बंदरों को लक्सा से पकड़ा। वहीं एक दर्जन लोगों ने सहायक नगर आयुक्त से अपने इलाके के बंदरों को पकड़वाने की गुहार लगाई। टीम के इस कार्रवाई से लक्सा के पूरे इलाके में बंदरों की उछल-कूद के बीच अफरा-तफरी जारी रही।
लक्सा के रामकुंड पोखरा स्थित शिव मंदिर के पास और नारायन नगर कालोनी में बंदरों को पकड़ने का जोर-शोर से अभियान चलाया गया। मथुरा की छाता तहसील से आई टीम ने एक बड़ी जाल (महा जाल) और तीन छोटी जाल के माध्यम से दिन में 40 बंदरों को पकड़ा। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात से लेकर गुरुवार की शाम तक 100 बंदरों को पकड़ा गया है। अकेले सिद्धगिरी बाग में 60 बंदर पकड़े गए। वहीं लक्सा, रविंद्रपुरी, रानीपुर के अलावा शहर के अन्य हिस्सों से 12 लोगों ने फोन करके अपने इलाके के बंदरों को पकड़वाने को कहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रविंद्रपुरी में बंदरों को पकड़ने ंका अभियान चलाया जाएगा। उधर, इस अभियान में लक्सा के पार्षद लकी वर्मा ने टीम का सहयोग किया। वह भी अभियान के दौरान पूरे दिन वहां सहयोग में लगे रहे।