वैवाहिक कार्यक्रम में गए परिवार के घर को चोरों ने खंगाला, 7 लाख के आभूषण व नगदी लेकर फरार


जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। कस्बे के पूरानन्दलाल मोहल्ला मे खाली पड़े घर का पिछला दरवाजा तोड़कर चोरो ने दस हजार नकद सहित सात लाख के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी को वैवाहिक समारोह से वापस लौटने पर चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को तहरीर दी है।
पूरानन्दलाल मोहल्ला निवासी रमेश गुप्ता के मकान मे रानू श्रीवास्तव पुत्र अरुण कुमार किराए पर रहते है। वें बीती 29 जनवरी को अपने साले की शादी मे शामिल होने के लिए नैनी, प्रयागराज गये थे। रविवार को देर सायंकाल वापस होने पर घर के भीतर प्रवेश करने पर देखा कि पिछला दरवाजा टूटा हुआ है और सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। लोहे की आलमारी और लॉकर खुला पड़ी था। 
भुक्तभोगी के अनुसार लॉकर मे रखा 1 सोने की गले का हार, 4 सोने की चूडी, 7 अंगूठी, 4 जोड़ी चॉदी का पायल, एक छागल, 14 अदद सोने की नाक की कील, 1 सेट सोने की नथिया, 1 सेट सोने का कुडल, 1 सेट सोने की बाली, 20 जोड़ी चॉदी की बिछियां, 15 चॉदी का सिक्का, 4 सोने का मंगलसूत्र गायब था। आलमारी मे रखा दस हजार रूपया भी नहीं था। भुक्तभोगी ने तुरंत 112 नम्बर पर सूचना दी। बाद मे पुलिस को लिखित तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा नहीं दर्ज हो सका था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा