वार्षिकोत्सव किसी भी शैक्षणिक संस्थान का होता है आइना-सदानंद दूबे


साई पब्लिक स्कूल का 11वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न

जनसंदेश न्यूज़
पीडीयूनगर/चंदौली। कैलाशपुरी स्थित श्री साई पब्लिक स्कूल का 11वां वार्षिकोत्सव शनिवार को स्कूल परिसर में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी सदानन्द दूबे ने कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी शैक्षणिक संस्थान का आइना होता है, जिसमें विद्यालय द्वारा कराए जा रहे क्रियाकलापों की छाप दिखायी पड़ती है।
उन्होंने श्री साई पब्लिक स्कूल की प्रगति को जानकर विद्यालय प्रबन्धन व शिक्षकों, कर्मचारियों को बधाई दी और गुणवत्तापरक, संस्कारयुक्त देश और समाज के लिए उपयोगी शिक्षा की धारा अनवरत् बहाते रहने का सन्देश दिया। विशिष्ट अतिथि बनारस से पधारे सामाजिक कार्यकर्ता तिलकराज मिश्रा ने कहा कि विद्यालय के कलाकारों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है और निरन्तर प्रगति करने का आशीर्वाद दिया।



इस समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लावनी, भांगड़ा, हरियाणवी समेत देशभक्तिपूर्ण और सामाजिक तथा मनोरंजक गीतों एवं नृत्यों के द्वारा उपस्थित अभिभावकों एवं आमंत्रित लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय के ही अन्य बच्चों ने तीन प्रहसनों का प्रदर्शन किया जिनमें काफी चुटीलापन था। यास्मीन अंसारी एवं शमा जैदी के टीवी न्यूज को भी लोगों ने सराहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में श्रिया तिवारी, अनन्त यादव, आकांक्षा यादव, रिंकी सिंह, अजीत, शिवांगी पाल, अभिषेक कुमार, हर्षिता यादव, नीलेश तिवारी, अमन सोनकर, संजना यादव, अंशिका सिंह, कृतिका सिंह, इशानी अग्रहरि, अखिलेश यादव, सरदार इंदरपाल, मोहित सैनी, पवन ओझा, श्रेयसी सिंह, अनामिका सोनकर, कुमकुम ओझा, समृद्धि तिवारी, हरिराम यादव, एहतेशाम, विजय तिवारी, अजय सोनकर, अनुराग यादव, विनय शर्मा, जोया परवीन, काजल यादव, हरिगोविंद यादव आदि छात्र-छात्राएं शामिल थे।



इस अवसर पर जिले के प्रमुख समाजसेवी विनय कुमार वर्मा, नृत्य निर्देशक भगीरथ विश्वकर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमन यादव को सम्मानित किया गया। साथ ही सक्षम सिंह को छात्र वर्ग में श्रिया तिवारी व आराध्या यादव को श्रेष्ठ छात्रों के रूप में सम्मानित किया गया तथा खेलकूद में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के कारण अनुपम पाल को चौम्पियनशिप शील्ड प्रदान की गयी। अतिथियों का स्वागत एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रधानाचार्य राजकुमार जायसवाल ने, संचालन रेशमा खानम व पूजा यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबन्ध निदेशक डॉ अनिल यादव ने किया।
 इस दरम्यान शिक्षिका सीमा पांडेय, रत्ना सिंह, चंदा यादव, रीता श्रीवास्तव, गीता पाल, शिल्पा खेमानी, पुष्पा जायसवाल, यासिर जावेद, शिवम सिंह समेत अजीत विश्वकर्मा, पूजा देवी, विजय यादव आदि कर्मचारी भी मौजूद थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार