उपचुनाव में सोनी और गोविंद ने प्रधान पर जमाया कब्जा


जनसंदेश न्यूज 
चांदमारी। त्रिस्तरीय पंचायत में ग्राम प्रधान पद के दो पदों के लिए हुए उपचुनाव में बुधवार को मतगणना के लिए रिजल्ट घोषित हुए जिसमें हरहुआ ब्लाक के पुआरीखुर्द सीट पर सोनी गुप्ता और काशी विद्यापीठ विकास खंड की बखरिया सीट पर गोविंद ने जीत हासिल की। दोनों के क्रमशः पिंकी सिंह और अर्जुन को पराजित किया। उधर, आराजी लाइन ब्लाक के मेंहदीगंज वार्ड-12 में ग्राम पंचायत सदस्य पर पर एक मात्र दावेदार राजेंद्र पटेल निर्विरोध घोषित किये गये। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राजाराम वर्मा ने यह जानकारी दी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो