UP Board Exam : डीएम एसपी ने मारा छापा, बाहरी जिले के फर्जी 46 परीक्षार्थी पकड़ाए, दो प्रिंसपल पर मुकदमा दर्ज


बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, हरिद्वार से परीक्षा देने  आए जिले में छात्र


दो प्रधानाचार्य सहित एक एजेंट गिरफ्तार

जनसंदेश न्यूज 
दुल्लहपुर/गाजीपुर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में डीएम एवं एसपी ने गैर प्रांत सहित बाहरी जिलों के फर्जी 46 परीक्षार्थियों को पकड़ा। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा समाप्ती के बाद पुलिस हिरासत में स्थानीय थाना लाया गया। गिरफ्तार परीक्षार्थियों से पुलिस व विभागीय अधिकारी पूछताछ किया। जिसमें पता चला कि एजेंट के माध्यम से परीक्षा पास कराने के लिए फार्म भरवाया गया था। वहीं डीआईओएस ने संबंधित प्रधानाचार्यों के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज कराया।
बोर्ड परीक्षा में शिक्षा माफिया इस कदर हावी है कि उन्होंने गैर प्रांत सहित बाहरी जिले के छात्रों को पास कराने का ठेका लिया है। कई जगह से आए परीक्षार्थियों से फार्म भरवाने से लेकर सूविधा शुल्क के रूप में मोटी रकम वसूली  करतें है। माफिया एजेंट के माध्यम से बाहरी छात्रों को अपने जाल फसाते है। यही कारण है कि शासन की सख्ती के बाद लगातार विभिन्न केंद्रो पर बाहरी छात्र पकड़े जा रहें है। नकल के लिए बदनाम जिला होने के वजह से शासन की भी नजर है। 
वहीं जिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम भी अपने पूरे अंदाज में है। नकल के लिए बदनाम जखनियां तहसील में शनिवार को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी और रामसनेही दास खटिया बाबा इंटर कॉलेज झोटरी परीक्षा केंद्र पर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य तथा पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने सयुक्त रूप से छापेमारी किया। हाईस्कूल अंग्रेजी का पेपर दे रहे 46 परीक्षार्थियों से जब अधिकारियों ने आधार कार्ड मांगा तो वह नहीं दे पाये। पंडित मदन मोहन मालवीय से 33 तथा रामसनेही दास खटिया बाबा इंटर कॉलेज के 13 परीक्षार्थी थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद पुलिस हिरासत में गैर प्रांत सहित बाहरी जिलों के सभी फर्जी परीक्षार्थीयों को पूछताछ व जांच पड़ताल के लिए दुल्लहपुर थाना लाया गया। जहां पर पुलिस ने सभी छात्रों से थाना परिसर में लिखित पहचान लिया। साथ ही सख्ती से पूछताछ में बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, हरिद्वार के निवासी के रूप में अपना पहचान बताया। परीक्षार्थियों ने बताया कि दो एजेंट के माध्यम से सभी लोगो का यहां से रेगुलर का फार्म भरा गया था और यहां से परीक्षा दे रहे है। परीक्षार्थियों की उम्र 18 से 30 के बीच बताई जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओम प्रकाश राय ने बताया कि जिन कालेजों से इन छात्रों का फार्म भरवाया गया था। जिसमें किसान इंटर कालेज खिलिवा प्रधानाचार्य रामअवध यादव व शिवचन स्मारक इंटर शाहपुर प्रधानाचार्य रामबिलाश यादव के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं 46 परीक्षार्थी आगे की परीक्षा नहीं देंगे। वहीं एक एजेंट को भी पकड़ा गया है। 


हाईस्कूल परीक्षा में मुन्ना भाई सहित एक नकलची पकड़ा गया
यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में एक नकलची सहित मुन्ना भाई पकड़ा गया। वहीं परीक्षा के दौरान 5701 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहें। जिसमें हाईस्कूल  5687 तथा इंटर में मात्र 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। हाईस्कूल के सुबह पाली में  अंग्रेजी के पेपर में खालिसपुर इंटर कालेज में केंद्र व्यवस्थापक ने मुहम्मद सुल्तान अली को नकल करते पकड़ा । जिसके बाद कार्रवाई के लिए भेज दिया। वहीं बुद्धम शरणं इंटर कालेज में केंद्र व्यवस्थापक ने  अमित यादव के स्थान पर अभिषेक मिश्रा को परीक्षा देते पकड़ा। इस कारवाई के बाद केंद्र में परीक्षार्थियों के बीच हड़कंप बना रहा। वहीं आरोपित मुन्ना भाई को केंद्र व्यवस्थापक ने विभागीय कार्रवाई कर पुलिस के हवाले कर  दिया। साथ ही प्रशासन की सख्ती के बाद लगातार परीक्षार्थियों की परीक्षा छोड़ने की बात सामने आ रही है। हाईस्कूल में बालक 2363 तथा बालिका 3324 अनुपस्थित रहीं । इंटर के सैन्य विज्ञान में 3 बालक तथा 11 बालिक परीक्षा में सम्मीलित नहीं हुई।     


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार