तुलस्यान परिजनों से मिलने उनके आवास पर पहुंचे इस पार्टी के कार्यकर्ता, बंधाया ढांढस, दिया मदद का भरोसा



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का एक शिष्टमंडल सोमवार को तुलस्यान परिजनों का दुख बांटने उनके आवास पर पहुंचा। जहां उन्होंने आर्थिक तंगी, व्यापार में घाटा तथा पारिवारिक तनाव के चलते सपरिवार आत्महत्या करने वाले मुकीमगंज निवासी व्यवसायी स्व. चेतन तुलस्यान के परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया। 
दुःख और गम भरे माहौल में परिजनों ने पूर्व विधायक अजय राय से कहा कि हमारे लिए यह ऐसा घाव है, जो कभी भी नही भर पायेगा। हमने जो स्वप्न में भी नही सोचा ऐसी हृदयविदारक घटना हमारे घर घट गई। पूर्व विधायक अजय राय ने स्व.चेतन तुलस्यान के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें इस पहाड़ जैसे दुःख से उबरने और बिखरे जीवन को फिर से संजोने का हौसला दिया।
पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि आज की सरकार को जीवित मूरतों से कम निर्जीव मूर्तियों से ज्यादा प्रेम है। आज सत्ता के केंद्र में वे लोग हैं, जिन्हें मानव पीड़ा की कोई अनुभूति नही है। यह बेहद अफ़सोसनाक है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेसजन आपके इस दुःख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। आपको जब कभी भी आवश्यकता महसूस हो आप हमारा सहयोग लें, हम आपके साथ हर वक्त खड़े रहेंगे।
इस मौके पर पूर्व विधायक के साथ महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, पूर्व महानगर अध्यक्ष सीताराम केशरी, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश ओझा, संजय सिंह डॉक्टर, डॉ. नृपेन्द्र नारायण सिंह, अशोक चौबे, बबलू शाह पार्षद समेत शिष्टमंडल में वाराणसी कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार