ट्रक और बस की जबरदस्त टक्कर में 20 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 से अधिक घायल, सीएम ने दिये आपातकालीन चिकित्सा के निर्देश


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां बस और ट्रक की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को तिरुपुर के सरकारी अस्पताल भेजवाते हुए। घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दुर्घटना के पीड़ितों को आपातकालीन चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए पलक्कड़ के जिला कलेक्टर को निर्देश दिया है।
बताया जा रहा है कि बस कर्नाटक के बंगलूरू से केरल के एर्नाकुलम जा रही थी। जहां तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर के पास केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और ट्रक के बीच टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ट्रक के नीचे आ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस 48 सीटर थी और पूरी भरी हुई थी। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस में सवार लोग सो रहे थे। अचानक हुई टक्कर में बस के अंदर से चीखों की आवाज आने लगीं। हादसे में मृतकों के पहचान करने की प्रक्रिया जारी हैं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार