टूटी पटरी से गुजर गई कई एक्सप्रेस ट्रेन, सूचना लगते ही मचा हड़कंप


भोर से शाम तक ट्रेनों को चलाया गया कासन पर 

जनसंदेश न्यूज़
शाहगंज/जौनपुर। काशी अयोध्या रेलखंड के शाहगंज जौनपुर खंड पर रेल पटरी चटकी होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कंट्रोल को सूचना दे ट्रेनों को कासन पर चलाया गया। फिलहाल रविवार सायं पटरी दुरुस्त कर दिया गया।
नगर के पक्का पोखरा मोहल्ला स्थित 61 सी व सिधाई गावं स्थित 60 सी रेलवे क्रासिंग के बीच रेल पटरी चटकी पायी गयी। टूटी पटरी से किसान एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस ट्रेन यात्री गाड़ी समेत माल गाड़ी को कासन पर भेजा गया। यदि पटरी टूटी होने की जानकारी न मिलता व ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार से जाती तो बड़ी दुर्घटना सम्भावित था। 
स्टेशन अधीक्षक पी राम के मुताबिक ठंडक के दिनों में पटरी चटकने की घटना आम हैं। इसी कारण विभाग द्वारा अक्टूबर से लगाय अप्रैल तक रात में पेट्रोलिंग की जाती है। रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक संदीप यादव ने बताया कि शनिवार रात्री पेट्रोलिंग के दौरान भोर के 3 बजकर 40 मिनट पर सूचना दी गई। कंट्रोल को जानकारी के बाद ट्रैनो को कासन पर चलाया गया। फिलहाल रविवार शाम पटरी दुरुस्त कर दिया गया। इससे कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुआ।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार