ठेकेदारों व प्रशासन की मिलीभगत से लाखों की मिट्टी का घोटाला
जनसंदेश न्यूज़
करछना/इलाहाबाद। तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गावों में स्थित तालाबांे को जेसीबी लगाकर लाखों की मिट्टी ठेकेदार बेच लिए है। अनवरत मिट्टी निकालने का काम चालू है। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नही का जा रही है। तहसील के चाका ब्लाक के अंतर्गत घोघापुर मसिका, देवरी नरसिंघापुर बलापुर, गोती पतेवरा और करछना के मुगारी आदि गावों में निर्मित तालाबांे से तीन चार मीटर मिट्टी प्रशासन की मिलीभगत से निकालकर हाईटेक सिटी के नाम पर खेल खेल रहे है।
बलिया आदि जगहों से आये ठेकेदारो ने ठीका लेकर मिट्टी खोदाई का काम कर रहे है। वही हाईटेक सिटी के नाम पर यह खेल खेला जा रहा है। वही रविवार को जमुनापार जागृति मिशन के संयोजक डा. भगवत पांड़ेय ने कई गावों का दौरा कर जमीनी हकीकत देखी और इसे लेकर उन्होंने एसडीएम करछना सहित अधिकारियों से भी शिकायत की, किन्तु कोई कार्रवाई न किए जाने के बाद प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।