तस्करी के 678 कछुए बरामद, दो गिरफ्तार


-एसटीएफ लखनऊ की सूचना पकड़े गये दोनों तस्कर


- चंदौली के नौबतपुर चेकपोस्ट पर रोकने दौरान ट्रक छोड़ भाग रहे थे तस्कर, लेकिन दबोचा गया


मनोज श्रीवास्तव


रामनगर। वन विभग की टीम ने छापेमारी कर तस्करों के बड़े गिरोह को पकड़ा। इनके पास से कुल 678 कछुआ बरामद किया है। कछुओं को कीटनाशक दवाओं के काटून के बीच बोरी में छिपाकर ले जाया जा रहा था। एसटीएफ लखनऊ की सूचना के आधार पर वन विभाग तथा पुलिस ने चंदौली में सैय्यदराजा थाना के नौबतपुर चेकपोस्ट से एक ट्रक से बरामद किया। वनकर्मी व पुलिस को देखकर ट्रक चालक कुछ पहले ही गाड़ी रोक कर भागने लगे। वनकर्मी व पुलिस ने दौड़कर पकड़ा। इस दौरान अंधेर का फायदा उठाकर दो तस्तकर भागने में सफल रहे। वन विभाग ने वन जीव संरक्षण अधिनियम की धारा तथा भारतीय वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।


पुलिस उप महानिरीक्षक (एसटीएफ) लखनऊ तथा वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो(डब्ल्यू सीसीबी) को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कछुओं की तस्करी की जा रही हैं। सूचना का संज्ञान लेते हुए एसटीएफ के अधिकारी तस्करों पर निगाह गड़ाए हुए थे। वन विभाग के एसडीओ दिनेश सिंह ने बताया कि गाड़ी में कीटनाशक दवा रखकर कछूओं को छूपाया गया था। पकड़े गए दोनों तस्कर राजकुमार तथा परवेश जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना दनकौर के चीती गांव निवासी है। वहीं भागने वाले अभियुक्तों में बुलंदशहर के सिकंदराबाद के सलेमपुर निवासी हकमीन (वाहन स्वामी), जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना दनकौर के चीती गांव निवासी बाबूलाल (चालक) तथा इटावा के कोकपुरा फ्रेंड्स कालोनी निवासी देवेंद्र कुमार है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार