टैम्पों चालक को गोली मारकर हमलवार हुए फरार, मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा शव
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के शिवदशा गांव में शुक्रवार की सुबह टैम्पों चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मार्निंग वाक पर निकले ग्रामीणों ने युवक को बाइक के साथ औधें मुंह गिरा देखा तो भौच्चक रह गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
शिवदशा गांव निवासी राघवेंद्र सिंह उर्फ करिया (25) टेम्पो चलाक प्रतिदिन की भांति गुरूवार को भी घर से टैंपों चलाने के लिए निकला। देर शाम वह भगतुआ चौराहे पर देखा गया। जहां दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद वह घर लौट रहा था। जहां शिवदशा मोड़ के पास रात में किसी उसके सिर में दो गोली मारकर हत्या कर दी।
शुक्रवार की सुबह जब लोग सुबह टहलने के लिए निकलें तो सड़क पर युवक का शव देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही हत्या की वजह स्पष्ट हो सकेगी। वहीं पुलिस ने परिजनों के सामने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।