तबेले लगी आग, 16 मवेशियों की मौत, 1.5 लाख नगदी खाक, 18 मवेशी लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग



जनसंदेश न्यूज़
जलालपुर/जौनपुर। थाना क्षेत्र के नहोरा (दलपतपट्टी) गांव के एक तबेले में सोमवार की रात्रि पांच मड़हे में आग लगने से 16 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं 18 मवेशी बुरी तरह झूलस गये। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक कामता प्रसाद यादव का नहोरा दलपतपट्टी गांव में  सई नदी पुल के समीप एक निजी तबेला है। जिसमें गाय-भैस मिलाकर लगभग डेढ़ सौ मवेशी रहते है। मवेशियों में भैस की संख्या अधिक है। उन्हें रखने के लिए कई मड़हे लगाये गये थे।
सोमवार की रात लगभग 2 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पांचों मड़हों को अपने चपेट में ले लिया। मड़हे मे सो रहे कामता प्रसाद ने शोर मचाया तो बगल के मड़हे में सो रहे उनके दोनो बेटे दिलीप कुमार व कमलेशकुमार यादव उठकर आये और मवेशियों को खोल कर बाहर निकालने लगे। आग की लपटे इतनी तेज थी कि वह मात्र 4-5 ही मवेशी को बचा पाए। 
मड़हे में बंधी 10 भैस तथा 6 भैस के बच्चों की जलकर कर मौत हो गयी।  शेष मवेशी रस्सी तोड़ाकर कर नदी की तरफ भाग निकले। आग की चपेट से दो गाय सहित 18 मवेशी बुरी तरह से झूलस गये है जो अभी भी जिंदगी मौत के बीच जूझ रहे हैं। सूचना मिलते ही राजस्व टीम, डायल 112 पुलिस, थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। 
कामता प्रसाद ने बताया कि दूध, छेना तथा खोवा का लगभग डेढ़ लाख रुपये नगदी मड़हे में रखा हुआ था। मंगलवार को व्यापारी को देने के लिए वह भी आग में जल गए और काफी कुछ सामान भी जलकर बर्बाद हो गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार