टावर के पास ड्यूटी दे रहे गार्ड को बंदूक की नोंक पर बंधक बनाकर 24 बैटरी उठा ले गए नकाबपोश



जनसंदेश न्यूज़
मीरगंज/जौनपुर। थाना क्षेत्र के जंघई स्टेशन के बगल सेमरी डीह गांव में वोडाफोन के टावर पर नकाबपोश बदमाशों ने एक घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने टावर के गार्ड को बंदूक की नोंक पर धमका कर 24 बैटरी उठा ले गए। इसकी जानकारी सुबह उस समय हुई जब टावर के पास स्थित किराना की दुकान के दुकानदार गार्ड की आवाज सुनकर उसे रस्सी से छुड़ाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गार्ड से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। 
सूचना के मुताबिक सेमरी डीह गांव निवासी राजा चौहान गांव में ही स्थित वोडाफोन टावर पर गार्ड की नौकरी करता है। रविवार की रात्रि भी वह वहां ड्यूटी दे रहा था। इसी दौरान रात्रि करीब 12 बजे कुछ नकाबपोश बदमाश उसके टावर के पास बोलेरो से आए और गार्ड को बंदूक से धमकाते हुए रस्सी से बांध दिया। 
इसके बाद बदमाशों ने टावर से 24 बैटरी उठा कर ले गए। सुबह घटना की जानकारी होते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड से घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा