सोनभद्र में भले ना मिला, लेकिन भारत के इस मंदिर में खुदाई के दौरान निकला ‘सोने का खजाना’, अनुमानित कीमत......


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। तमिलनाडु में तिरूचिरापल्ली के थिरूनाईकवल स्थित एक मंदिर में खुदाई के दौरान सोने का खजाना हाथ लगा है। मंदिर में 7 फीट की गहराई पर तांबे की पात्र में लगभग 1.17 किलो वजनी सोने के सिक्के मिले है। सिक्के मिलते ही मंदिर प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने सोने को कब्जे में ले लिया है। जिला कलेक्टर सिवारासु ने इसकी सूचना स्टेट आर्कलाजिकल डिर्पाटमेंट को देते हुए पाये गए खजाने को तहसीलदार के पास जमा कर दिया है। 



बता दें कि कुछ दिन पहले सोनभद्र के पहाड़ी पर सोने का भंडार मिलने के बाद पूरे देश में इस खबर ने तहलका मचा दिया था। हालांकि जीएसआई के खंडन के बाद वहां रिसर्च का काम चल रहा है। लेकिन दूसरी तरफ तमिलनाडु में सोने का भंडार हाथ लगा है। जहां पर थिरूनाईकवल स्थित जुबकेश्वर मंदिर में खुदाई के दौरान सोने का खजाना हाथ लगा है। खुदाई में मिले 505 सोने के सिक्के पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है। जिसमें 504 सिक्के एक आकार के तथा एक सिक्का अन्य सिक्कों की अपेक्षा बड़ा है। एनएनआई ने इस सिक्के की फोटो शेयर की है। 
अधिकारी के अनुसार बराबम सिक्के 1000-1200 साल पुराने हो सकते है। जिसकी अनुमानित कीमत 68 लाख रूपये आंकी गई है। हालांकि अभी उसके सही कीमत का पता नहीं चल सका है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक खुदाई के दौरान उन्हें सात फीट की गहराई पर जब वह खजाना मिला तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार