सोनभद्र में अचानक धसका खदान, कई मजदूर मलबे में दबे, राहत बचाव कार्य जारी


पुलिस ने मजदूरों के सहयोग से तीन को गंभीर अवस्था में निकाला बाहर

जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली खदान में शुक्रवार की शाम अचानक पत्थर धसक गया। जिसमें मौके पर काम कर रहे कई मजदूर मलबे के अंदर दब गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों के सहयोग पत्थर हटा कर तीन मजदूरों को मलबे अंदर से निकाल लिया है। लेकिन भारी मात्रा में पत्थर धसकने से अन्य कई मजदूरों के अंदर दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य ने तेज कर दिया है। 
पुलिस के अनुसार बिल्ली में दो लोगों की आस-पास खदान है। एक खदान और दूसरे के बीच एक लकीर की तरह एरिया बार्डर के रूप में छोड़ी गई थी। शुक्रवार की एक खदान में काम चल रहा था। इसी दौरान बार्डर वाला पत्थर धसक गया और दूसरी खदान में करीब 70 फीट नीचे गिर गया। इससे नीचे काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर, तीन कंप्रेशर मशीन दब गई।
पत्थर से दरकने से मजदूरों के चीखने-चिल्लाने लगे। शोर सुनकर मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने करीब पांच बजे दो मजदूरों को पत्थर के नीचे से बाहर निकाला। थोड़ी देर के बाद तीसरे मजदूर को भी निकाला गया। वहां और भी मजदूर दबे हो सकते हैं इसलिए मलबा लगातार हटवाया जा रहा है। वहीं राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर जुटी हुई है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार