सोनभद्र में 1 किमी लंबे और 4 मीटर चौड़े क्षेत्र वाले सोने की खान पर खुदाई को लेकर फंसा पेंच, कब और कैसे होगी खुदाई, पढ़े


जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। सोनभद्र के हरदी गांव के समीप कोन पहाड़ी पर सोने की खान मिलने के बाद से हर कोई पहाड़ी से सोना निकाले जाने का इंतजार कर रहा है। हर किसी के मन में यह सवाल है कि आखिर सरकार कब इस पहाड़ी के गर्भ में दबे सोने को निकालने का कार्य शुरू करेगी। लेकिन पहाड़ी से सोना निकालने जाने को लेकर अभी पेंच फंसता नजर आ रहा हैं। दरअसल जिस जगह सोने की खान पाई गई है। वहां की 95 प्रतिशत भूमि वन विभाग और 5 प्रतिशत भूमि पर अन्य लोगों का कब्जा है। जिसके कारण स्थानीय प्रशासन इस पर कुछ भी निर्णय लेने में असमर्थ है। इस पर जो भी निर्णय लिया जायेगा, वह राज्य सरकार के मुख्यालय से ही लिया जा सकता है। 



बता दें कि बीते दिनों सोनभद्र की पहाड़ी भूतत्व विभाग और खनिकर्म निदेशालय ने 3 हजार टन सोना मिलने की पुष्टि की थी। जिसके बाद से ही सोनभद्र राष्ट्रीय फलक पर चर्चा में आया। राज्य सरकार व जीएसआई खनन की सात सदस्यीय टीम द्वारा जमीन चिन्हिकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन उसमें खुदाई कब शुरू होगी, यह काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर संशय भी है। 1 किलोमीटर लंबे और 4 मीटर चौड़े जिस क्षेत्र में सोने की खान का पता चला है। वहां की 95 प्रतिशत भूमि वन विभाग और 5 प्रतिशत भूमि अन्य लोगों के कब्जे में है। इसलिए इस खुदाई के लिए कोई भी निर्णय स्थानीय प्रशासन नहीं, बल्कि राज्य मुख्यालय को लेना पड़ेगा। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार