सोमवार को होंगे कई एमओयू, टीएफसी में विदेशी खरीदार तकनीकी सत्र में देंगे सुझाव

 


ओडीओपी के उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग की है कोशिश

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। बड़ालालपुर स्थित टीएफसी में शनिवार को आरंभ दो दिनी ‘काशी एक-रूप अनेक’ का सोमवार को आईसीसीआर के चेयरमैन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे समापन करेंगे। उससे पहले पूर्वाह्न दस बजे से विभिन्न देशों से आये खरीदारों के साथ नॉलेज कॉन्क्लेव और तकन्की सत्र का आयोजन होगा। जिसमें उत्तर प्रदेश में चलायी जा रही वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट स्कीम में उत्पादों को बेहतर ढंग से प्रमोट करने के लिए सुझावों का आदान-प्रदान किया जाएगा।
सत्र में विदेशी खरीदारों से जानेंगे कि यूपी के किसी खास शिल्प को किस प्रकार अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया जाय ताकि उस प्रोडक्ट को प्रोत्साहन मिले। साथ ही भारतीय जानकारों से भी इस बारे में विचार-विमर्श होगा। इस प्रकार की पहल से न सिर्फ संबंधित उत्पाद की अंतरराष्टकृीय स्तर पर मार्केटिंग अच्छी तरह मुमकिन होगी बल्कि शिल्पकार और उससे जुड़े परिवारों की आर्थिक स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर करना संभव होगा। सोमवार को ही इस कॉन्क्लेव के दौरान ई-कॉमर्स संस्थाओं, अंतरराष्टकृीय संस्थाओं समेत इंटरनेशनल डिजाइन कॉलेज और डिजाइन विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू भी होगा। उत्तर प्रदेश डिजाइन संस्थान (यूपीआईडी) की अध्यक्ष क्षिप्रा शुक्ला ने रविवार को एक बातचीत में यह जानकारी दी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा