सोधन की हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रेमिका को भेजा जेल, पुलिस वर्कआउट को गलत बताकर अनशन पर बैठीं पत्नी


पत्नी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

जनसंदेश न्यूज़
मऊ। विगत दिनों घोसी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पकड़ी बुजुर्ग गांव में हुए सोधन हत्याकांड के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। निषाद को मौत के घाट उतारने वाले मृतका की प्रेमिका व उसके भाई का हाथ नहीं बल्कि किसी और का हाथ है। यह आरोप आज आमरण अनशन पर बैठी मृतका की पत्नी चांदनी ने लगाया है।
बताते चले कि विगत 15 जनवरी की रात्रि में सोधन निषाद की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतका की प्रेमिका व उसके भाई को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा किये गये वर्कआउट को लेकर मृतका की पत्नी ने गलत ठहराते हुए सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में चांदनी अपने पति सोधन निषाद की हत्या में शामिल असली गुनागारों व साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठक गई। 
मृतका की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति की हत्या उसकी प्रेमिका व उसके भाई ने नहीं की, बल्कि किसी और ने की है। आरोप लगाते हुए कहा पुलिस ने हत्या में शामिल असली गुनाहगारों से लिफाफा लेकर उन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया और मामले को दबा दिया है, जबकि यह गलत है। उसके पति को पहले से ही धमकी मिल रही थी। हत्या में पकड़ी गई लड़की का किसी भी तरह का हाथ नहीं है। उसने कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए और हत्या में शामिल सही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करें।
पुलिस मामले का सही खुलासा करें: गोपाल निषाद
गोपाल निषाद एडवोकेट ने कहा कि विगत 15 जनवरी को रात्रि में सोधन निषाद की हत्या हुई थी, जिसमें पुलिस ने खुलासा करते मृतका की प्रेमिका व उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि मृतका की पत्नी का कहना है कि औरत गोली नहीं मार सकती, उसके पति को मारने वाले कोई और लोग है। कहा कि डाग स्क्वायड की टीम ने ताल तक जांच की थी और वहां पर खून के बूंद भी मिले थेे और यह साबित होता है अपराधी हत्या करने के बाद नाव से बैठ करके ताल पर कर गये होंगे। आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने जो खुलासा किया है वह गलत है। पुलिस मामले की सही जांच कर असली हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करें इस मांग को आमरण अनशन पर बैठा गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार