स्काउट से तैयार होते हैं सभ्य और संस्कारित नागरिक: डॉ मनोज सिंह


ओमजी ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस में चल रहा पांच दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण 

जनसंदेश न्यूज़
गाज़ीपुर। ओमजी ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस के संस्थानों में पांच दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। बीएड चतुर्थ सेमेस्टर 2018-20 बैच के छात्र-छात्राओं को वक्ताओं ने स्काउट के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। प्रशिक्षक मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार, पंकज सिन्हा, गाइडर रिषिता सिंह ने छात्र-छात्राओं की टोली बनाकर उन्हें स्काउट के नियम, प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार, स्काउट ताली, गांठ बंधन  आदि के बारे में जानकारी दी। 
मैनेजिंग डायरेक्टर डा. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ ही स्काउट प्रशिक्षण सहित कई अन्य एक्टिविटीज जरूरी है। व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास केवल पाठ्यक्रम आधारित विषयों से नहीं हो सकता। कहा कि स्काउट का मूल उद्देश्य सभ्य और संस्कारित नागरिक तैयार करना है। स्काउट विषम परिस्थितियों में खुद का बचाव करते हुए विकट से विकट हालातों से जूझने की क्षमता विकसित करता है। 



डा. सिंह ने प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को आत्मसात करते हुए दूसरों को भी इससे लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। प्रशिक्षुओं का आह्वान करते हुए महेन्द्र प्रताप सिंह, अर्जुन पाण्डेय, परमानंद सिंह चौहान, कुन्ती पटेल, एसएन यादव आदि ने कहा कि स्काउट से अनुशासित रहते हुए समाज व राष्ट्र की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। कहा कि इससे समाज सेवा और राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है। प्रशिक्षण में प्रियंका, सुषमा, पूजा, नीलम, सीमा, प्रतिभा, सुनील, दरोगा, रंजीत, शिवानंद, धनंजय, राहुल, सुधीर आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार