सिंधोरा में नए स्थान पर बनेगा थाना

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम पिंडरा ने बताया कि नए भूमि का चयन कर लिया गया


पिंडरा। सिंधोरा में थाना बनने के लिए पूर्व में चयनित भूमि पर तमाम आपत्ति आने व उक्त भूमि बंजर होने के कारण निरस्त कर दी गई। अब सिंधोरा स्थित पावर हाउस के सामने नए थाने की भूमि के लिए चयन किया गया।


 एसडीएम पिण्डरा मनिकण्डन ए ने शनिवार को सिन्धोरा थाना के लिए पूर्व में चयनित जमीन का निरीक्षण किया। इस जमीन को लेकर आपत्ति थी जो उनकी जांच में सही पाया गया। अब थाने का निर्माण सिंधोरा विद्युत उपकेंद्र के सामने  होगा। पहले उक्त थाना मरुई ग्राम सभा मे बनना था। उसके बाद  सिन्धोरा स्थित कब्रिस्तान के आराजी नम्बर 372 का स्थलीय निरीक्षण किया । इस दौरान  कब्रिस्तान के मुख्य रास्ते पर भूदान की भूमि पर ग्राम प्रधान  द्वारा खड़ंजा लगाया गया है । लेकिन रास्ते के दोनों ओर शेष भूदान की भूमि पर अतिक्रमण व गंदगी देख कर उन्होने राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन को भूदान की भूमि का पक्की नापी कराकर  अवैध कब्जा को  खाली कराने का निर्देश दिया । विदित हो कि  कब्रिस्तान के उत्तरी छोर से जनाजे के लिए जाने वाला रास्ता भूदान की भूमि में गढ्ढे से होकर गुजरता है । उक्त रास्ते के लिए ग्राम पंचायत को प्रस्ताव भेजने के लिए भी निर्देशित किया । इस दौरान शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।


इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम पिंडरा ने बताया कि नए भूमि का चयन कर लिया गया है। जल्द ही नया प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार