सिलेंडर मूल्य वृध्दि, पीएम के संसदीय क्षेत्र में कहीं धरना तो कहीं प्रदर्शन, देखें फोटो



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। देश में बगैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) के दामों में हुए भारी इजाफे के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है। लोग सिलेंडर के 150 रूपये तक बढ़े दामों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे आम आदमी की जेब पर सरकार द्वारा डाला गया डाका बता रहे है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोग इसका विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर रहे है। बनारस में विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित विपक्षी पार्टियों ने सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। 



आइए देखते है जनसंदेश के कैमरे की नजर से बनारस में हो रहे विभिन्न विरोध प्रदर्शनों की फोटो....



1. भारतेंदु पार्क में विरोध प्रदर्शन करते हुए सुबह-ए-बनारस संस्था के सदस्य



2. घरेलू सिलेंडर मूल्य वृध्दि की मांग करते हुए संस्था के सदस्य



3. कांग्रेस रामनगर चौक के प्रसिध्द कुएं पर दिया धरना



4. सिलेंडर मूल्य वृध्दि पर सिलेंडर रख कर नारेबाजी करते कांग्रेस कार्यकर्ता



5. सिलेंडर को कूड़े दान में डालती महिलाएं



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार