शिकायत के बाद निर्माण कार्य रोकने पहुंचे लेखपालों को पीटा, मोबाइल-बाइक तोड़ी, मुकदमा दर्ज
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। थाना क्षेत्र के सरायरूस्तम मे निर्माण कार्य रोकने गये दो लेखपालों पर नाराज परिजनों ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गये। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दो लोगों को पकड़ कर थाने लाई। लेखपालों ने थाने पहुंच कर आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
सूचना के मुताबिक सरायरूस्तम गांव में धरती लाल का मकान बन रहा था। किसी ने गांव के लेखपाल राहुल सिंह (40) को जानकारी दी कि निर्माण कार्य ग्राम समाज की जमीन पर हो रहा है। जांच के लिये लेखपाल राहुल सिंह के साथ बडा़गांव के लेखपाल धीरेन्द्र सिंह (45) मौके पर पहुंचे। जहां पर लेखपालों ने निर्माण कार्य रोकने को कहा तो परिजन भिड़ गये।
आरोप है कि आरोपियों ने दोनों लेखपालों की पिटाई कर दी। मोबाइल फोन, पैशन प्रो मोटरसाईकिल व अभिलेखों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। दोनांे लेखपाल किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागने मे सफल रहे। थाने आकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मारपीट करने वाले दो लोगों को पकड़ कर थाने ले आई।
दोनों लेखपालों का आरोप है कि उनके साथ जमकर मारपीट की गई है, जबकि आरोपी इससे इनकार करते रहे। लेखपालों ने मारपीट करने वाले सहित आधा दर्जन लोगो के खिलाफ तहरीर दे दी है। थानाध्यक्ष अरविन्द यादव का कहना है कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जायेगा।