शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे लोग, अचानक हुआ मधुमक्खियों का हमला और.....


जनसंदेश न्यूज़
दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महुआनार गांव में दाह संस्कार के दौरान मंगलवार को मधुमक्खियों ने नौ लोगों को काटकर घायल कर दिया। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर व आरोग्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। म्योरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम मोड़ से कुछ लोग शव लेकर दाह संस्कार के लिए महुआनार गांव गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि शव दाह संस्कार करने के दौरान ही मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। यज्ञनारायण, लक्ष्मण मौर्या, शाह मुहम्मद, शिवशंकर, अशोक मौर्या, जगत अग्रहरि, शिवप्रसाद, सर्वजीत सिंह व जमुना शर्मा को मधुमक्खियों ने काट लिया। इससे भगदड़ की स्थिति हो गई। तमाम लोग भागकर बच सके। लोगों ने घायलों को सीएचसी म्योरपुर व आरोग्य केंद्र में भर्ती कराया है। अशोक ने बताया कि शवदाह के दौरान जैसे ही आग की लपट और धुआं पेड़ों के डालियों तक पहुंचा, अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। कुछ लोग मुख्य मार्ग पर उल्टे लेट कर खुद को बचाया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार