शव दफनाने जा रहे परिवार को प्रधान और ग्रामीणों ने रोका, पहुंची पुलिस तो निकला यह निर्णय


कोटिया गांव में विवाद के बाद पहुंची पुलिस

जनसंदेश न्यूज 
जमानियां/गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कोटियां गांव में बुधवार की दोपहर शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना पाकर तहसीलदार आलोक कुमार और कोतवाल राजीव कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से वार्ता कर विवाद को हल कराया और निर्णय हुआ कि शव को मुस्लिम बंधु अपने पैतृक गांव रेवतीपुर स्थित कब्रिस्तान में दफनायेंगे। इसके बाद दोनों पक्ष वापस लौट गए। 
मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी नूरजहां बेगम (55) की मौत मंगलवार की रात हो गयी थी। बुधवार की सुबह परिजन गांव स्थित सौर और खाल निकालने वाले स्थान पर शव दफनाने के लिए पहुंच गए। मौके पर ग्राम प्रधान संग ग्रामीण भी पहुंच गए और शव को दफनाने से रोक दिए और सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाल राजीव कुमार सिंह और तहसीलदार आलोक कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले को हल कराया। 
वही गांव निवासी मुहम्मद रहमान सलमानी ने बताया कि कुछ वर्ष पहले भी शव को इसी स्थान पर दफन किया गया तो ग्रामीणों ने कोई आपत्ति नहीं कि लेकिन आज ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने शव को दफनाने पर आपत्ति जताई। इस बारे में तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर शव को दफनाया जा रहा था वह सौर और खाल निकालने का स्थान है। इसलिए शव को वहां दफनाने से रोका गया ताकि आगे कोई विवाद उत्पन्न नहीं हो सके। मुस्लिम परिवार मूल रूप से रेवतीपुर का रहने वाला है इसलिए शव को वही कब्रिस्तान में दफनाने को कहा गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार