शौचालय की सफाई करने के लिए कहने पर हेड मास्टर को सफाईकर्मी ने बुरी तरह से पीट कर किया घायल
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। रोहनियां क्षेत्र के आराजी लाइन विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय रामपुर में एक मनबढ़ सफाईकर्मी ने स्कूल के हेड मास्टर को शौचालय की सफाई करने के लिए कहने पर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने सफाईकर्मी के चंगुल से हेड मास्टर को छुड़ाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मातलदेई चौकी इंचार्ज सचिन पटेल ने घटना के संबंध में जानकारी ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अराजीलाइन विकासखंड के रामपुर प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर रवि श्रीवास्तव ने गुरूवार को स्कूल पहुंचे सफाईकर्मी को शौचालय की सफाई के लिए कहा। जिस पर वह बिगड़ गया और हेड मास्टर से कहासुनी करने के बाद उन्हे मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। मौके पर उपस्थित अन्य शिक्षकों ने सफाईकर्मी के चंगुल से हेड मास्टर को बचाया। इसी बीच सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मातलदेई चौकी इंचार्ज सचिन पटेल ने घटना के संबंध में जानकारी ली। खबर लिखे जाने तक आरोपी सफाईकर्मी के खिलाफ तहरीर दिये जाने की तैयारियां की जा रही थी।