शौचालय का पैसा हजम कर गए 32 गांवों के प्रधान, अब ब्याज सहित रिकवरी हुई राशि, युवा IAS के कार्रवाई से हड़कंप, चंदौली ने नहीं किया जमा
जनसंदेश न्यूज़
करछना/प्रयागराज। विकास खंड़ करछना के अतर्गत ग्राम पंचायतें में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कराने के लिए करोड़ों रूपयों सरकार ने 80 ग्राम सभाओं को दिए थे। वही कुछ भ्रष्ट व दबंग प्रधानों द्धारा शौचालय का निर्माण कम संख्या में कराकर मोटी रकम हड़प लिए जाने का आरोप लगे। बीडीओ करछना संदीप भागिया (IAS) को इस आशय की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई। जिसपर बीडीओ ने एक कमेटी बनाकर 80 ग्राम पंचायतो मे जांच कराई तो 714 शौचालय बने ही नही थे। जिसका पैसा ग्राम प्रधानो ने वर्षाे पूर्व खाते से निकालकर अपने निजी काम मे खर्च कर लिया था।
जिसपर बीडीओ करछना ने सम्बधित प्रधानों को गबन की धनराशि हजम कर ली गई थी। बीडीओ ने उक्त को नोटिस जारी कर गबन की गई धनराशि खाते में जमा करने के निर्देश दिए थे। प्रधानों में हड़कंप तब मच गया, जब गबन की गई धनराशि ब्याज सहित जमा करने का निर्देश दिया था। जिसपर 31 ग्राम पंचायत के प्रधानों ने बीडीओ की सख्ती के चलते गबन की गई धनराशि जमा कर दिया। वही एकलौता चंदौली ग्रामसभा ऐसा है जहां पर अभी तक गबन की गई धनराशि नही जमा की गई।
बीडीओ की चलाई गई मुहिम के तहत ग्राम प्रधानों के चेहरे उतर गये है। ग्रामीणों ने ट्रेनी आइ.ए.एस के चलाये गए इस मुहिम से काफी खुश है और लोगों ने ग्राम पंचायतों में कराए गये अन्य विकास कार्यों को ऐसी ही मुहिम के तहत जांच कराकर कार्रवाई की जाने की अपील की है। जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके और पात्र लाभार्थियों को सरकारी धन व योजना का लाभ मिल सके।