शहाबगंज में दिल्ली और प्रयागराज के बीच खिताबी भिड़ंत, कांटे की टक्कर में दिल्ली ने मारी बाजी


इस तरह की प्रतियोगिताएं क्षेत्रीय प्रतिभाओं को देती है प्लेटफार्म-अनुग्रह नारायण सिंह


दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। क्षेत्र के रामपुर गांव में दो दिवसीय स्व. करमजीत स्मृति राज्य स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। वालीबाल टूर्नामेंट आर्मी दिल्ली व प्रयागराज के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। इसमें आर्मी दिल्ली की टीम ने तीन चक्र के खेल में 15-12 व 15-8 से प्रयागराज को हराकर चैम्पियनशिप जीत ली। विजेता टीम को वंदीता इंटर प्राइजेज के मालिक शिवकुमार के तरफ से 11 हजार रूपये नगद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट सेटर का पुरस्कार सूरज, बेस्ट अटैकर शैलेष, बेस्ट ब्लाकर करन और मैन आफ द मैच ललित देशी को दिया गया।
समापन वालीबाल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ बंटी रहे। उन्होंने कहा कि गांव देहात में इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं को अच्छा खेल दिखाने का अवसर मिलता है। वर्तमान दौर में खेल मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है और ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन हमेशा किया जाना चाहिए। जिससे गांव गिरांव में छिपी हुई प्रतिभाग में निखार आ सके। मैच के निर्णायक टीएन सिंह, आशीष सिंह, शरद सिंह व मनोज यादव रहे। 
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रतीश कुमार, ओमप्रकाश यादव, रमाकांत यादव, रजवन्त फौजी, शिवपुजन यादव, प्रिंस यादव, रामकेर यादव, जितेन्द्र यादव, अखिलेश यादव, देवेन्द्र यादव, प्रमोद यादव, बबलू यादव, राकेश यादव, डब्बू यादव, सूर्यभान यादव, सुनील यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार