शहाबगंज में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को विधायक प्रतिनिधि व एबीएसए ने सराहा

शिक्षा से सभी समस्याओं का समाधान-अश्वनी दूबे


बच्चों के अधिकारों का संरक्षण समाज की जिम्मेदारी-एबीएसए

जनसंदेश न्यूज़
सैदूपुर/चंदौली। वनांचल क्षेत्र के ताला तेन्नुई गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समाज को आईना दिखाने का कार्य किया। छोटे-छोटे बच्चों ने सबका मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों ने गीत, संगीत, नाटक, कविता, गरबा नृत्य, डांडिया डांस, सरस्वती वन्दना, देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुति की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दूबे व खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद यादव ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा से ही सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है। बच्चे समय के साथ मेहनत करे, लगन सेे पढ़ाई करें, और लक्ष्य बनाकर आगे बढ़े। 



खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद यादव ने कहा कि बच्चों के अधिकारों का संरक्षण समाज की जिम्मेदारी होती है। किसी भी ताले को खोलने के लिए शिक्षा रूपी कुंजी सफल व सहायक है। शिक्षा हर व्यक्ति की जरूरत है। उन्होने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार ने कहा कि टेट पास अध्याक आने से परिषदीय विद्यालय के शिक्षण कार्य में गुणात्मक सुधार हुआ है। जिसका असर पठन पाठन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखाई पड़ रहा हैं। इस दौरान पढ़ाई लिखाई में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।



इस अवसर पर ग्रामप्रधान सुशील देवी, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप मौर्य, रतीश कुमार, प्रधान शिवपुजन यादव, रजवन्त फौजी, रमेश मौर्य, विश्वबन्धु पशुराम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र कुमार, प्रधानाध्यापक अजय कुमार सोनकर, राम प्रकाश, रामभरोस, भुपेन्द्र यादव, मनोज तिवारी, अर्चना देवी, पुष्पांजलि, पूजा, बेबी, विद्यालक्ष्मी, मीना, गायत्री, सुनैना, आकांक्षा, सबिता, आलोक सहित आदि छात्र अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार गौतम ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार