शहाबगंज में अध्यापकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ, अनुपस्थित अध्यापकों पर होगी बड़ी कार्रवाई
जनसंदेश न्यूज़
शहाबंगज/चंदौली। ब्लाक संसाधन केन्द्र पर शनिवार को पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन वित्त लेखाधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। वहीं मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।
वित्त लेखाधिकारी ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदेश के सभी ब्लाक संसाधन केन्द्र पर निष्ठा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य आधुनिक तकनीक से अध्यापकों को जोड़कर शिक्षा प्रदान करना है। जिससे प्रशिक्षित अध्यापक बच्चों को विभिन्न तरीकों से शिक्षा प्रदान कर सके। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में लीडर सीप,भाषा शिक्षा, विज्ञान शिक्षण, समाजिक विज्ञान, गणित शिक्षण व आईसीटी का प्रयोग करते हुए प्रशिक्षण दिया जायेगा।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद यादव ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान जो भी अध्यापक अनुपस्थित होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी अध्यापकों का सौ प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। इस दौरान बीईओ प्रकाश चन्द्र यादव, निष्ठा ट्रेनर शशिकांत, चन्द्रीका राम, विनोद सिंह, हरगोविंद सिंह, तरुण प्रकाश, प्रवीण तिवारी, केशरीनंदन नंदन जायसवाल, राजेश पाण्डेय, रामपति, रामस्वरूप यादव, भूपेन्द्र सिंह, मनोज तिवारी, विकास यादव, विनोद मौर्य, जैनेन्द्र कुमार, मुसाफिर सहित आदि अध्यापक उपस्थित रहे। संचालन अजय सिंह ने किया।