शहाबगंज के इस गांव में भारी गहमागहमी के बीच मतदान सम्पन्न, भारी फोर्स रही तैनात, इस दिन आएगा परिणाम



जनसंदेश न्यूज़                                             
सैदूपुर/चंदौली। शहाबगंज विकास खंड के सुल्तानपुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए हुआ उपचुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। इस दौरान भारी संख्या में मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। पूरे दिन भारी गहमागहमी के बीच 77 फीसदी मतदान हुआ। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी संख्या में फोर्स तैनात रहे। 



बता दें कि ब्लाक के सुल्तानपुर के प्रधान संतू चौहान के आकस्मिक मृत्यु होने के बाद उक्त गांव में उपचुनाव कराया गया। जिसमें स्वर्गीय प्रधान के पुत्र मनीष चौहान और राजकुमार केशरी के बीच प्रधान पद के लिए जोर आजमाइश रही। चुनाव में 1306 मतदाताओं के सापेक्ष 1016 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना का आगामी 5 फरवरी को सुबह 8 बजे से ब्लाक मुख्यालय पर शुरू होगा। 



चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने उपजिलाधिकारी सिपू गिरी, एडीशनल एसपी नक्सल वीरेन्द्र यादव, तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार, चकिया कोतवाल रहमुतुल्ला खान ने भी पहुंचे। सेक्टर मजिस्ट्रेट बीडीओ सुदामा यादव ने बताया कि चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से समपन्न हुआ हो गया है। लगभग 77 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार