शातिर साइबर अपराधियों ने बंदी रक्षक के खाते से उड़ा दिए हजारों रूपये



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। केंद्रीय कारागार नैनी में तैनात एक बंदी रक्षक के बचत खाते से शातिरों ने सोलह हजार रुपए नकदी उड़ा दिए। तहरीर देने के बावजूद नैनी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कारागार नैनी में बतौर बंदी रक्षक पद पर तैनात कंचन सिंह यादव के मोबाइल पर उस समय एसएमएस आया जब वह ड्यूटी पर तैनात थे। कंचन सिंह ने जैसे ही एसएमएस को पढ़ा कि उनके बचत खाते से शातिरों दो बार में सोलह हजार रुपए नकदी निकाल लिए हैं। वह दंग रह गया और वह सीधे नैनी कोतवाली पर पहुंचा। जहां आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी, लेकिन चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा