शातिर अभिषेक सिंह हनी से सच उगलवायेगी पुलिस

 



रवि प्रकाश सिंह


 हनी को 12 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड


माफिया प्रदीप सिंह से अपराध संबंधित व्हाट्सएप्प चैटिंग अहम साक्ष्य


वाराणसी। प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेंद्र प्रताप यादव की अदालत ने शातिर अपराधी अभिषेक सिंह उर्फ हनी की मोबाइल बरामदगी के लिए उसे 10 घण्टे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर देने का आदेश दिया है। आरोपित की रिमांड अवधि दो फरवरी को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।


अदालत में विवेचक क्षेत्राधिकारी कैंट मो. मुश्ताक ने प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि अभिषेक सिंह हनी ने माफिया प्रदीप सिंह से अपराध संबंधित व्हाट्सएप्प चैटिंग व अन्य बातचीत की है, जो अहम साक्ष्य है। ऐसे में उक्त मोबाइल बरामद करने के लिए अभिषेक सिंह हनी को 12 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर देने की अपील की थी।


गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार


जंसा। जंसा थाना क्षेत्र के  सुमेरापुर पुलिया के पास शनिवार को लल्लन मौर्या नामक एक व्यक्ति को चार सौ ग्राम गांजा के साथ जंसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी गोराई गांव का निवासी है। पुलिस पूछताछ में उसने गांजा तस्करी की बात को स्वीकारा वहीं थानाध्यक्ष ने बताया इस काम में उसकी संलिप्ता की सूचना पहले से मिल रही थी शनिवार को उसे मौके से पकड़ा गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार