शालिनी सिंह का प्रदर्शनी यूरेशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

vijay singh 


 


मोतियों से भारत के 551 महान लोगों के नाम लिखा हुआ


वाराणसी। बीएचयू के दृश्य कला संकाय की छात्रा शालिनी सिंह ने मोतियों से भारत के 551 महान लोगों के नाम लिखा हुआ प्रदर्शनी यूरेशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। जिसका सर्टिफिकेट संकाय समन्वयक हीरालाल प्रजापति ने शनिवार को दृश्य कला संकाय के अहिवासी गैलरी में लगी प्रदर्शिनी में शालिनी सिंह को दिया। 
प्रो. हीरालाल प्रजापति एवं उपस्तिथ अन्य गणमान्य लोगों ने शालिनी की इस प्रतिभा को जमकर प्रशंसा की। यह रिकॉर्ड पिछले साल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया में भी दर्ज हो चुका था। मगर शालिनी ने यूरेशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी आवेदन किया है। जिसको प्रमाणित करते हुए मैसेज एवं सर्टिफिकेट आयरलैंड के आफिस से रिकॉर्ड अधिकारी एंडा फे के द्वारा ई-मेल में भेजा गया । शालिनी ने अपने जज्बे और कला से बीएचयू को गौरवान्वित किया है। 
रिकॉर्ड प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में शालिनी सिंह के मार्गदर्शक एवं काशी से चार चार बार गिनीज रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर चुके बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं समाज सेवक जगदीश पल्लई भी उपस्तिथ थे।
--------------------------------------------------


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार