शादी में गया था पूरा परिवार, घर खाली पाकर शहाबगंज में चोरों ने खंगाल दिया पूरा घर


55 हजार नकदी के साथ हजारों के आभूषण पर हाथ किया साफ


जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम 

जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। थाना क्षेत्र के बड़गावां गांव निवासी अयाज अहमद के घर में चोरों ने रोशनदान के सहारे घर में घुसकर लाखों रुपए के सामान चोरी करने में सफल हो गए। पीड़ित पूरा परिवार एक शादी समारोह में सकुराबाद मुग़लसराय को गया था। बुधवार को देर शाम जब परिवार के लोग लौटे तो चोरी की घटना देखकर हतप्रभ रह गए। घटना की जानकारी परिवार के लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल की। गुरुवार को फोरेंसिक टीम भी बड़गावां गांव में पहुँचकर जांच पड़ताल की। 



पीड़ित अयाज अहमद ने बताया कि वह जब शादी समारोह से बुधवार की देर शाम घर आए तो घर पर चोरी की घटना हो चुकी थी। घर के अंदर हम लोग घुसे तो छत के आगन में लगे लोहे की जाली हटी थी। सभी कमरों ताला बन्द होने के कारण रोशदान तोड़ दिया गया था तथा घर के अंदर रखी आलमारी को तोड़ कर उसमे रखे सोने के जेवर, झुमका दो सेट, पायल, 55 हजार रुपया नकद व अन्य समान पर हाथ साफ करने में चोर सफल रहे। भुक्तभोगी ने इसकी लिखित जानकारी पुलिस को दी। इस सम्बंध में थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी। चोरी की घटना से गांव में दहशत व्याप्त है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार