शादी में बिना बुलाएं ही पहुंच गए दरोगा साहब! लगे उत्पात मचाने तो प्रधान ने कर दी एसएसपी से शिकायत फिर......


जनसंदेश न्यूज़
कानपुर। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित वैवाहिक समारोह में पहुंचे एक दरोगा ने जमकर हंगामा काटा। बगैर बुलाए शादी में पहुंचे दरोगा ने नशे में धूत होकर अपने साथियों के जमकर उत्पात मचाया। डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद के दौरान दरोगा ने एक युवक को पीट दिया। नाराज लोगों ने दरोगा को घेरा तो वह भाग निकला। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने उसे लाइन हाजिर कर दिया है। 
सूचना के मुताबिक बेंदा गांव के प्रधान सिद्धार्थ यादव उर्फ विकास के बड़े भाई अनिरुद्ध यादव का गुरुवार को जहांगीराबाद गांव के आरके रिसॉर्ट में रिसेप्सन समारोह था। जहां घाटमपुर कोतवाली में तैनात दरोगा अमित शर्मा तीन सिपाहियों के साथ रात करीब 11 बजे बगैर बुलाए पहुंच गए। 
प्रधान का कहना था कि वह दरोगा को रिसेप्शन पार्टी में आमंत्रित नहीं किया था। उसके बावजूद कार्यक्रम में पहुंचे दरोगा ने नशे में होकर 11 बजे डीजे बजाने को कहा तो मौजूद लोगों ने रात दस बजे तक डीजे बजाने वाले नियम का हवाला देकर मना कर दिया लेकिन दरोगा नही मानें और डीजे बजवाकर डांस करने लगे। 
इसी बीच पास खड़े प्रधान के रिश्तेदार आदित्य यादव निवासी घाटमपुर से गाना बदलवाने को कहा तो आदित्य ने मना कर दिया। आरोप है कि दरोगा ने आदित्य के साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर कुछ महिलाओं ने विरोध किया तो दरोगा महिलाओं से भी अभद्रता करने लगे। भीड़ जमा होते देख दरोगा मौके से भाग निकले। 
इंस्पेक्टर ज्ञानसिंह ने बताया कि दरोगा का पार्टी में डांस को लेकर विवाद हुआ था, अभद्रता के आरोप में एसएसपी ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार