सेतु निगम की लापरवाही, दो झुलसे,फ्लाईओवर पर पैचिंग वर्क, पिलर संख्या-53 के नीचे गिरा खौलता अलकतरा

रवि प्रकाश सिंह


घोर कोताही


-फ्लाईओवर पर पैचिंग वर्क के दौरान तारकोल की चपेट में आये दोनों


-पिलर संख्या-53 के नीचे खौलता हुआ अलकतरा गिरा


 वाराणसी। सेतु निगम की लापरवाही से चौकाघाट- लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे एक बार फिर राहगीरों की जान पर बन आई। बुधवार की रात नौ बजे पैचिंग कार्य के दौरान फ्लाईओवर के नीचे गुजर रहे बालक समेत दो राहगीर झुलस गए। कर्मचारियों के मनमाने रवैये के चलते राहगीरों के ऊपर खौलता हुआ अलकतरा गिर गया। घायलों की चीखपुकार सुनकर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन उन्हें चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए कोई आगे नहीं आया। दोनों वहां से लौट गए।


मिली जानकारी के अनुसार छित्तूपुर स्थित घोशियाना बस्ती निवासी मुमताज का पुत्र वसीम(14) फुलवरिया से दूध लेकर घर लौट रहा था। फ्लाईओवर के पीलर संख्या-53 के नीचे उसके ऊपर खौलता हुआ अलकतरा गिर पड़ा। चीखते हुए वह सड़क पर ही गिर गया। इतने में उधर से गुजर रहे पहड़िया क्षेत्र निवासी चाय विक्रेता सुमन पर खौलता हुआ अलकतरा गिरने से उसकी चीख निकल पड़ी। दोनों के गर्दन बुरी तरह से झुलस गए। चीखपुकार सुनकर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार