सीएम योगी की सभा में शामिल होने नौगढ़ जा रही लोगों से भरी ट्रैक्टर पलटी, कई घायल, मौके पर लगा लंबा जाम
जनसंदेश न्यूज़
नौगढ़/चंदौली। नौगढ़ थाना अन्तर्गत मध्दुपुर-नौगढ़ मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सभा में शामिल होने जा रही लोगों से भरी एक ट्रैक्टर पलटी गई। ट्रैक्टर पलटने से लगभग 2.5 किमी. लंबा जाम लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाल कर नजदीकी चिकित्सालय में इलाज हेतु भेजवाया। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया जा सका है।
सूचना के मुताबिक नौगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्दुपुर से लोगों से भरी ट्रैक्टर जा रही थी। नौगढ़ थाने के लिए 1 किमी पहले ही गाड़ी को पास देने के चक्कर में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी चिकित्सालय भेजवाया। वहीं दुर्घटना के कारण लगभग 2.5 किमी. लंबा जाम लग गया। जिसे हटाने में पुलिस के पसीने छूट गए। कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया।