सीडीओ की फटकार के बाद दिनभर दौड़भाग करते रहे कर्मचारी


विभाग के अपर मुख्य अधिकारी व स्टाफ लगवाते रहे बोर्ड


आज अपराह्न तीन बजे से विभागीय सभागार में होगी बैठक

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जिला पंचायत की रविवार को होने वाली बैठक से पहले शनिवार को महकमे के अफसर और कर्मचारी दिनभर भागदौड़ करते रहे। महकमे की टीमें एकओर रनिंग पेंमेंटे वाले कार्यों का सत्यापन कर रहे थे तो दूसरी ओर, पूर्ण विकास कार्यों के स्थलों पर बोर्ड लगाने में जुटे थे। 
कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में गत शुक्रवार को बुलायी गयी जिला पंचायत की बैठक भारी हंगामे के चलते रद कर रविवार दो फरवरी को अपराह्न तीन बजे करने का निर्णय लिया गया था। उस मीटिंग के बाद शाम को मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने विभाग के स्टाफ की बैठक बुलाकर शनिवार को प्रत्येक दशा में विकास कार्य स्थलों पर बोर्ड लगाने, लंबित विकास कार्यों को आरंभ करने और रनिंग पेमेंट वाले कार्यों की स्थलीय स्थिति जानने की जिम्मेदारी सौंपी थी। 
फलस्वरूप शनिवार को शाम चार बजे तक जिला पंचायत के अधिकांश कर्मचारी फील्ड में ही भागदौड़ करते रहे। इसी क्रम में काशी विद्यापीठ ब्लॉक के सेक्टर नंबर-3 के जिला पंचायत सदस्य अमित सोनकर और अपर मुख्य अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने शनिवार को वार्ड के कई क्षेत्रों का दौरा किया। अपर मुख्य अधिकारी ने भगवानपुर, छित्तूपुर तथा सीरगोवर्द्धनपुर इलाके का दौरा किया। इस मौके पर महेश यादव, प्रदीप मोदनवाल, रंजीत सोनकर, सूरज कुमार, अमित, पवन आदि भी रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा