सरकारी स्कूल में बच्चों के सामने स्पीच दे रही थी शिक्षिका, बगल में बैठें शिक्षक ने कर लिया Kiss..दोनों कराया FIR पढ़िए क्या है मामला
जनसंदेश न्यूज़
करौली/राजस्थान। राज्य के करौली में एक अजीब मामला सामने आया। जहां एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका को किस करने वाले कथित वीडियो के वायरल होने की सूचना मिली। जैसे ही इसकी सूचना अध्यापकों में हुई हड़कंप मच गया। इसके बाद सामने आए शिक्षिका ने मामले के सही तथ्यों को सबके सामने लाते हुए वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
बता दें कि बीते दिनों एक कथित वीडियो सामने आया था। जिसमें एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के सामने लेक्चर दे रही महिला शिक्षिका को बगल में बैठे एक अध्यापक ने किस (Kiss) कर लिया। जिसकी सूचना मिलते ही पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
कथित वायरल वीडियो के मामले खुलासा करते हुए वीडियो में नजर आ रही शिक्षिका और शिक्षक ने इस वीडियो को उनके खिलाफ साजिश बताया है। शिक्षक का कहना है कि बच्चों के सामने अन्य शिक्षिका का संबोधन चल रहा था और ऐसे में वो कार्यक्रम के संबंध में पास बैठी शिक्षिका के कान में कोई बात कह रहा था। इसी दौरान शिक्षिका चौंक कर पीछे हटी और इस घटनाक्रम को वीडियो में अश्लील बताकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया। पूरे घटनाक्रम को गलत तरीके से पेश किया गया।
शिक्षक और शिक्षिका ने इस मामले में छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ हिंडौनसिटी थाने में FIR दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। उधर, मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य ने सदर थाने में रिपोर्ट भी पेश की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।